बलरामपुर

घंटों जाम की समस्या झेल रहे लोग

बलरामपुर।

शहर की सड़कों का जाम में फंसना और उसमें से निकलने के लिए लोगों का एक दूसरे से उलझना अब आम बात हो गई है। शहर की आधी से अधिक सड़कें पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट में है। लेकिन प्रशासन इस बड़ी समस्या के प्रति बेपरवाह है। आम लोग हर दिन अतिक्रमण में फंसने को विवश होते हैं। राजकीय इंटर कालेज बस स्टैंड का रास्ता हो या ज्वाला मंदिर, बड़ी मस्जिद, गौसिया अरबी कालेज जाने वाला रास्ता। शहर की सभी मुख्य सड़कों की दशा एक समान ही है। सड़क किनारे तथा सड़क को पकड़ कर दुकानें लगाए जाने के कारण वाहन तो दूर इन सड़कों पर पैदल चलने वालों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है।
प्रशासन की लापरवाही से नगर की तमाम सड़कें अतिक्रमण की चपेट में हैं। सड़क पर ही दुकान लगाए जाने के कारण तमाम सड़कें सकरी हो गई हैं। राजकीय इंटर कालेज बस स्टैंड के पास फल मंडी भी मौजूद है। सुबह के समय फल लेकर आने वाले वाहन सड़क पर ही खड़े हो जाते हैं जिसके कारण जाम की समस्या बढ़ जाती है। इस मार्ग से होकर हर दिन जिले के अधिकारियों, वकीलों व अन्य लोगों का आना-जाना होता है।
वहीं, ज्वाला देवी मंदिर, बड़ी मस्जिद व गौसिया अरबी कालेज जाने वाले मार्ग पर बनी दुकानें सड़क की पटरियों तक पर अवैध कब्जा किए हुए हैं। अवैध अतिक्रमण के कारण इन मार्गों पर प्रतिदिन घंटो जाम की समस्या झेलनी पड़ती है। अतिक्रमण को लेकर प्रशासन की अनदेखी से लोगों में आक्रोश है। नगरवासी विजय, बाबर अली, रवि, मोहित, मुस्तफा हुसैन, जितेंद्र नाथ चौधरी, बेनी माधव तिवारी, आलोक गुप्ता व दीपक राजभर आदि ने डीएम को पत्र भेजकर सड़क पर व्याप्त अतिक्रमण को हटवाए जाने की मांग की है।
शीघ्र हटवाया जाएगा अतिक्रमण
उतरौला नगर के सड़कों की पटरियों पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शीघ्र ही अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला जाएगा। संतोष कुमार ओझा, एसडीएम उतरौला

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button