बलरामपुर

जन आरोग्य मेले में आए मरीजों को मिला उपचार

 

बलरामपुर।

जिले के 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार को 44वां मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आए 1077 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गई। साथ ही 163 आयुष्मान भारत के लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाकर उन्हें वितरित किया गया।

सीएमओ डा. सुशील कुमार के निर्देशन में सभी जगहों पर जन आरोग्य मेले आयोजित किए गए। सीएमओ ने बताया कि सभी 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगे इस आरोग्य मेले के दौरान 1077 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताया कि मेले में आए 543 पुरुष, 364 महिलाएं व 170 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही उन्हें उचित परामर्श देकर दवाएं उपलब्ध कराई गई। सीएमओ ने बताया कि यह जिले में 44वां जन आरोग्य मेला था, जिसका लाभ मरीजों को मिला है। सीएमओ ने कहा कि मेले में आने वाले हर तरीके के मरीजों को उचित उपचार दिया गया है। जिले के बल्देवनगर, रेहरा बाजार, मणिपुर सहजनवा, बलरामपुर देहात, अमरहवा, सिसई, हरिहरगंज, श्रीदत्तगंज के महदेइया, पुरैना वाजिद, रेहराबाजार के सरायखास, भगवानपुर खादर पचपेड़वा, पिपरा, नचौरा, गैंसड़ी, गुलहरिया, हिसामपुर व कौवापुर सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मेले का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट- राजेन्द्र प्रताप देवगिरि।
रिपोर्ट- राजेन्द्र प्रताप देवगिरि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button