सेवा समाप्त करने की दी जा रही धमकी
बलरामपुर।
बकाया मानदेय, प्रोत्साहन राशि को लेकर आंदोलन कर रही आशाओं का कार्य बहिष्कार जारी है। सोमवार को जिले भर की आशा संगिनी ने कार्य बहिष्कार जारी रखा। गैंसड़ी में ब्लाक प्रमुख शक्ति सिंह को ज्ञापन देकर आशाओं ने विरोध दर्ज कराया।
गैंसड़ी में आशा संगिनी कर्मचारी संगठन की ब्लाक अध्यक्ष यशोदा देवी ने कहा कि फाइलेरिया अभियान में 15 दिन कार्य करने के बाद भी कुछ नहीं मिला। दूसरी बार फिर से ड्यूटी कराया जा रहा है। पोलियो अभियान में ड्यूटी करने पर 100 रुपये की अपेक्षा केवल 75 रुपये मिलता है। दो बार से वह भी नहीं मिला है। कोविड19 वैश्विक महामारी के दौरान एक हजार दो वर्ष तक मिलना चाहिए, लेकिन तीन माह मिला। गोल्डन कार्ड बनवाने पर प्रोत्साहन राशि प्रति कार्ड पांच रुपये नहीं मिला। मातृ वंदना योजना के 100 रुपये प्रति फार्म अब तक नहीं दिया गया है। ज्ञापन देने वालों में संगीता,सबिता देबी,बेबी, मेलावती, संगीत, शांति,मीना, विजय नंदिनी, राधा देवी मौजूद रहीं। ब्लाक प्रमुख शक्ति सिंह ने सीएमओ को फोन पर आशा की समस्याएं बताई। इस पर सीएमओ ने उन्हें दो दिन के अंदर मानदेय भुगतान का आश्वासन दिया।
आशा संगिनी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष ललिता तिवारी ने आरोप लगाया कि उन लोगों को विभिन्न मदों में मिलने वाली 24 लाख रुपये राशि का बंदरबांट कर लिया गया है। जिला महामंत्री बिदू विश्वकर्मा ने बताया कि नगर की 22 आशाओं को सेवा समाप्त करने की नोटिस देकर उन्हें डराया जा रहा है जिससे वह अपना बकाया मांगना बंद कर दें। आंदोलन को तोड़ने के लिए अब आशा बहनों को निकालने के की धमकी दी जा रही है, लेकिन इससे आंदोलन बंद नहीं होगा।