भुगतान न होने से नाराज मजदूरों ने किया प्रदर्शन
बलरामपुर।
जिला पंचायतीराज अधिकारी के आदेश के बावजूद ग्राम गुलरिहा हिसामपुर के मनरेगा मजदूरों को पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया जा रहा है। भुगतान न मिलने से मनरेगा मजदूरों में आक्रोश व्याप्त है। मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए डीएम से शीघ्र भुगतान कराने की मांग की है।
तुलसीपुर विकासखंड के ग्राम गुलरिहा हिसामपुर निवासी पूर्व प्रधान समीउल्ला, बच्छराज, गुड्डू, संदीप, कुलदीप, मुस्लिम, छोटकन आदि ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि एक साल पहले गांव में खड़ंजा लगवाने के साथ ही शौचालय का निर्माण व हैंडपंप की मरम्मत का कार्य मनरेगा के तहत किया गया था। एक साल बाद भी इन विकास कार्यों में लगे मनरेगा मजदूरों को पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया गया।
इसके लिए जिला पंचायतीराज अधिकारी द्वारा आदेश भी किया गया था। इस पर भी मनरेगा मजदूरों को भुगतान नहीं मिल पाया। इन लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की। डीएम से मनरेगा मजदूरों के पारिश्रमिक का भुगतान शीघ्र कराने की मांग की। जिला पंचायतीराज अधिकारी नीलेश प्रताप सिंह ने बताया कि मनरेगा मजदूरों को पारिश्रमिक का भुगतान क्यों नहीं किया गया, इसकी जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
