विद्यालय से नदारद शिक्षिका से जवाब तलब करने का निर्देश
बलरामपुर।
सदर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय रमनगरा में पंजीकरण के सापेक्ष छात्र-छात्राओं की कम उपस्थिति मिलने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई है। बीते दिन डीएम ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। शिक्षकों को आवश्यकनिर्देश दिए। स्कूल से बिना सूचना के नदारद शिक्षिका से जवाब-तलब करने का निर्देश बीएसए को दिया गया है। शिक्षिका के जवाब-तलब की रिपोर्ट डीएम कार्यालय को भी उपलब्ध कराने को कहा गया है।
बीते दिन डीएम श्रुति ने सदर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय रमनगरा का औचक निरीक्षण किया। सहायक अध्यापिका सुमन देवी वर्मा अनुपस्थित पाई गई। विद्यालय में नामांकन के सापेक्ष छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी कम पाई गई। डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया। बीएसए डा. रामचंद्र को डीएम ने निर्देश दिया है कि बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित शिक्षिका से जवाब-तलब कर मामले में अग्रिम कार्रवाई करें और डीएम कार्यालय को भी कार्रवाई से अवगत कराएं। विद्यालय परिसर में गंदगी पाए जाने पर समुचित साफ-सफाई का निर्देश दिया। भविष्य में निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर डीएम ने कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
