बलरामपुर

हादसे ने छीन ली ..परिवारों की खुशियां

लक्ष्मनपुर गांव रोते-बिलखते मृतकों के परिजन

 

बलरामपुर।

तुलसीपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर गनवरिया तिराहे के पास शुक्रवार की रात बोलेरो और ट्रैक्टर-ट्राली की भिड़ंत में दो परिवारों की खुशियां छीन ली। हादसे में दूल्हे के चार परिजनों समेत छह लोगों की मौत हुई है। हादसे के बाद बरात लौट गई। लड़की के घरवाले बरात का इंतजार करते रह गए। दूल्हे का पिता लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

शुक्रवार की रात करीब 9.30 बजे गनवरिया तिराहे पर महराजगंज तराई थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर गांव से पचपेड़वा ब्लॉक में शिवपुरा भगवानपुर गांव के लिए बरात जा रही थी। लक्ष्मनपुर निवासी शिव प्रसाद के बेटे उदय प्रताप की शादी थी। ओवरस्पीड और अंधे मोड़ के चलते गनवरिया तिराहे के पास बरात से भरी दो बोलेरो सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से आगे-पीछे टकरा गई। मौके पर बोलेरो के ड्राइवर लक्षन (35), दूल्हे के बहनोई बसंते(34), दूल्हे की भांजी अमृता (10), दूल्हे का भाई रजनीश उर्फ बापी (20) व ट्रैक्टर चालक शादाब अहमद (30) की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने दूल्हे के पिता शिव प्रसाद (55), दूल्हे का भतीजा अंकित (13), उमेश (14) तथा दुुर्गा प्रसाद(20) को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां अंकित की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

दूल्हे के पिता शिव प्रसाद तथा उमेश की हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्गा प्रसाद का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। दूल्हा उदय प्रताप ने बताया कि उसकी शादी पचपेड़वा थाना क्षेत्र के शिवपुर भगवानपुर निवासी राधेश्याम की लड़की वंदना से तय हुई थी। शुक्रवार रात करीब 8 बजे पांच बोलेरो, पिकअप व ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ बरात शिवपुर भगवानपुर गांव के लिए रवाना हुई थी। हादसे के बाद बरात वापस चली आई। शादी नहीं हो सकी है।
90 हजार नकद व 60 हजार के जेवर भी गायब
हादसे के दौरान बोलेरो गाड़ी में रखा 90 हजार नकद और 60 हजार का जेवर गायब हो गया। उदय प्रताप ने बताया कि घटना के बाद लोग एक-दूसरे को बचाने में जुट गए। इसी बीच मौके पर आस-पास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। भीड़ के बीच गाड़ी से नकदी व जेवर गायब हो गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button