खानापूर्ति कर बंद हुआ अतिक्रमण
बलरामपुर।
मुख्यमंत्री के आदेश पर शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान ठंडे बस्ते में चला गया है। तीन दिन तक खानापूर्ति करके प्रशासन अतिक्रमण हटाओ अभियान बंद कर दिया है। एक बार फिर से अतिक्रमणकारी सड़क की पटरियां को कब्जे में ले लिए हैं। दो से तीन फीट की जगह पर 7 फीट का का दुकान संचालित किया जा रहा है। दुकान को गोदाम और सड़क पर दुकान सजाकर अतिक्रमण कर किया जा रहा है। एक बार फिर लोग जाम की समस्या से दो-चार हो रहे हैं।
मालूम हो कि 18, 19 व 20 मई को जिले में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। 18 मई को मुख्य बाजार, 19 मई को मजिद मोड़ से गर्ल्स इंटर कालेज तथा 20 मई को बहराइच रोड पर बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया गया। गोंडा व तुलसीपुर रोड पर अतिक्रमण हटाने का अभियान ही नहीं शुरू हुआ। नतीजा यह रहा है इन दोनों मार्गों पर बुलडोजर के डर से खुद अतिक्रमण हटाने वाले लोग पुन: टीनशेड आदि लगाकर अतिक्रमण करने लगे हैं। मुख्य बाजार में हटाए गए अतिक्रमण की जगह दुकानदारों ने पुन: टीनशेड, पन्नी व दुकानें सजाकर अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है।
मुख्य बाजार में आलम यह है कि दो से तीन फीट की दुकान सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण करके 7 से 8 फीट का दुकान संचालित किया जा रहा है। दुकान को गोदाम बना दिया गया है और सड़क की पटरियों को दुकान। अतिक्रमण किए जाने से एक बार फिर लोग जाम के झाम से जूझने को विवश हैं।
नगरवासी विवेक कुमार, संतोष, राजू, रफीक व पिंटू आदि का कहना है कि प्रशासन के ढुलमुल रवैये से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं। सफेदपोशों का संरक्षण होने से कोई ठोस कदम नहीं हटाया जा रहा है।