थाना को0नगर जनपद बलरामपुर से संबन्धित अभियुक्त गिरफ्तार
बलरामपुर।
पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना द्वारा अपराध एंव अपराधियों के रोकथाम के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर वरुण मिश्रा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार दूबे के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 आशुतोष उपाध्याय के द्वारा समय प्रातः 8.30 बजे अभियुक्त महेश कुमार पुत्र भानू प्रताप को गिरफ्तार किया गया। पकडे गये अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किया गया ।
नाम पता अभियुक्त:
महेश कुमार पुत्र भानू प्रताप निवासी ग्राम नेवसा दा0 सिरिया थाना को0नगर जनपद बलरामपुर।
बरामदगी– रायल स्टेग 8 शीशी प्रति शीशी 180एम0एल0 , किंग फिसर बीयर 5 केन प्रति केन 500एम0एल0, इम्पीरियल ब्लू 8 शीशी प्रति शीशी 180एम0एल0 , देशी ब्लू लाइम 49शीशी प्रति शीशी 200एम0एल0 व देशी लार्डस 888-14शीशी प्रति शीशी 200एम0एल0
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी का नाम:
1.उ0नि0 आशुतोष उपाध्याय
2. हे0कां0 अरुण गुप्ता
3. कां0 पदम सिंह
4. रि0 कां0 प्रमोद कुमार
5.आ0चा0 संजय कुमार
