खिलौनों से खेलेंगे पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चें
बलरामपुर।
जिला मेमोरियल अस्पताल के पोषण पुनर्वास में भर्ती अति कुपोषित बच्चे अब खिलौनों से अपना मन बहलाएंगे। बाल विकास परियोजना की तरफ से पोषण पुनर्वास केंद्र को बच्चों को खिलौने खेलने के लिए भेंट किए गए हैं।
सीडीओ रिया केजरीवाल ने डीपीओ निहारिका विश्वकर्मा व सीडीपीओ सदर राकेश कुमार शर्मा के साथ शुक्रवार को जिला मेमोरियल अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र का भ्रमण किया। सीडीपीओ सदर की ओर से सीडीओ को यह प्रस्ताव दिया था कि पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चों को 14 दिनों तक रहने में घुटन महसूस होने लगती है। बच्चे कमरे में बंद रहते हैं, वह खेलकूद नहीं पाते हैं।
यदि केंद्र में खिलौनों का इंतजाम कराया जाए तो बच्चे खिलौनों के साथ खेलकर अपना मन बहलाएंगे। सीडीओ ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए कहा कि यह सराहनीय कदम हैं और पोषण पुनर्वास केंद्र में तत्काल खिलौनों का इंतजाम कराया जाए। सीडीओ के सुझाव पर डीपीओ ने खिलौनों की खरीदारी की और पोषण पुनर्वास केंद्र में पहुंचाया। पोषण पुनर्वास केंद्र में तीव्र अतिकुपोषित बच्चों का मुफ्त इलाज किया जाता है। यहां 10 बेड का इंतजाम है।