बलरामपुर
अमृत सरोवर तालाब निर्माण कार्यक्रम क्याम जोत का शुभारंभ किया गया
बलरामपुर।
जिला अधिकारी बलरामपुर के द्वारा अमृत सरोवर तालाब निर्माण कार्यक्रम क्याम जोत का शुभारंभ किया गया जिस के उपलक्ष में कुबेर मति पांडे मेमोरियल इंटर कॉलेज खरदौरी श्रीदत्तगंज के N.C.C. कैडेट के द्वारा स्वेच्छा से तालाब निर्माण में श्रमदान किया गया जो
51 u.p बटालियन N.C.C. बलरामपुर से ट्रेनिंग I.C.O सूबेदार श्री गुरु नैल हवलदार, मुकेश सिंह हवलदार, अमर जंग झाले व विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार मिश्र C.T.O. रंजन कुमार वर्मा , उप प्रधानाचार्य अवनींद्र नाथ मिश्र के देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें श्री दत्त गंज ब्लाक के वीडियो सागर सिंह ग्राम पंचायत क्याम जोत के प्रधान आदि उपस्थित रहे।
