स्पीड रडार गन से वाहनों का चालान
बलरामपुर।
तेज रफ्तार वाहन दौड़ाने वालों की अब खैर नहीं है। स्पीड रडार गन से अब वाहनों की रफ्तार कैप्चर कर चालान किया जाएगा। पहले दिन तेज गति से फर्राटा भरने वाले 10 वाहनों का इससे चालान किया गया है। वाहन चालकों से निर्धारित गति में वाहन चलाने की अपील की जा रही है। वहीं, चेकिंग के दौरान खामियां मिलने पर दो वाहन सीज किए गये और 50 का चालान किया गया है।
नेशनल हाईवे पर मंगलवार को एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर, सीओ सिटी वरुण मिश्र व एआरटीओ अरविंद यादव की संयुक्त टीम ने स्पीड रडार गन से वाहनों की रफ्तार की जांच की। दोनों तरफ से आने-जाने वाले 10 वाहनों की स्पीड निर्धारित सीमा से काफी अधिक होने पर इनका चालान किया गया। नेशनल हाईवे व शहर में तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाने और दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट व चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने की सलाह दी गई।
अवैध व डग्गामार वाहनों की भी जांच की गई। बिना फिटनेस के वाहन पाए जाने पर तत्काल सीज कर दिया गया। अवैध पार्किंग, गलत साइड चलने, मोबाइल से बात करने और हेलमेट न लगाने पर 50 वाहनों का चालान किया गया है। सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है। लोगों को हैंड बिल बांटे जा रहे हैं। एक डग्गामार वाहन को भी सीज किया गया है। दो वाहनों से जिले भर में प्रचार-प्रसार कराकर लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी जा रही है।