बलरामपुर

देश का नाम रोशन करें बेटियां

बलरामपुर।

मिशन शक्ति अभियान फेज-4 के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को हक की बात पर आधारित मेगा इवेंट कराया गया। कार्यक्रम में डीएम के साथ शारदा पब्लिक स्कूल, गर्ल्स इंटर कॉलेज, सीएमएस इंटर कॉलेज, आदि शक्ति मां पाटेश्वरी विद्यालय तुलसीपुर, स्कॉलर एकेडमी इंटर कॉलेज उतरौला, केंद्रीय विद्यालय बालिका इंटर कॉलेज व नवोदय विद्यालय की बेटियों ने अपने विचार साझा किए। डीएम ने बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए काउंसिलिंग पर फोकस करने पर बल दिया। वहीं बेटियों ने आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, शिक्षक व इंजीनियर बनने की अपनी इच्छा जताई।

सबसे पहले डीएम श्रुति ने विभिन्न विद्यालयों से आई बेटियों से उनका परिचय प्राप्त किया। इसके बाद डीएम ने सभी से भविष्य की तैयारियों पर जानकारी ली। डीएम के समक्ष बेटियों ने अपने सपने को साझा किया। डीएम ने कहा कि शासन स्तर से महिला सशक्तिकरण, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन व लैंगिंक समानता के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है।

डीएम ने कहा कि सभी बेटियां होनहार हैं। अच्छी वक्ता हैं। अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर सकारात्मक दृष्टिकोण से सभी बेटियां आगे बढ़े और देश व समाज में अपना व अपने परिवार का नाम रोशन करें। बेटियों के सुनहरे भविष्य के लिए प्रशासन व सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार है। डॉक्टर, आईएएस व इंजीनियर बनकर उदाहरण पेश करें। डीआईओएस गोविंदराम को इंटर कॉलेजों में पढ़ने वाली बेटियों की कॅरिअर काउंसिलिंग कराने की जिम्मेदारी सौंपी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ज्ञानेंद्र सिंह ने बेटियों को विधिक सहायता के बारे में बताया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीशचंद्र ने महिला कल्याण विभाग की तरफ से संचालित योजनाओं के बारे में बेटियों को विस्तार से बताया। एक दिवसीय कार्यक्रम को अपर एसडीएम ज्योति गौतम, महिला कल्याण अधिकारी रागिनी मिश्रा, जिला समन्वयक राधिका मिश्रा, दीपिका तिवारी व विधि सह परिवीक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी आदि ने भी संबोधित कर बेटियों को आगे बढ़ने की सुझाव दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button