लापता युवक का शव दो दिन बाद पाया गया तालाब में
बलरामपुर।
स्थानीय थाना क्षेत्र में कनहरा गांव के तालाब में लापता युवक का शव उतराता मिला है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
महराजगंज तराई इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि कनहरा गांव में दो दिन पहले खैरहनिया गांव से बेचू दयाल के यहां बरात आई थी। बरात में खैरहनिया निवासी रवि (25) भी आया था। बरात की विदाई हो गई और मगर रवि घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। परिजनों ने थाने में तहरीर दी तो पुलिस ने भी उसकी तलाश शुरू कर दी। मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय कनहरा के पास तालाब में ग्रामीणों ने एक शव उतराता देखा।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तालाब से शव को निकलवाया। मृतक के गले पर निशान मिला है। जेब से पर्स, मोबाइल व आधार कार्ड मिला है। आधार कार्ड से शव की पहचान रवि के रूप में हुई तो उसके परिवार को खबर दी गई। रवि की मौत से उसकी मां रामावती व पत्नी रेनू का रो-रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
