हादसे में पिता-पुत्री की मौत..
बलरामपुर।
स्थानीय थाना क्षेत्र में साहेबनगर गांव के पास सब्जी लादकर जा रहे तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई। मृतक की पत्नी व बेटे के साथ ही ट्रक में सवार तीन लोग भी घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ग्राम रमनगरा निवासी रामतेज (42) शनिवार को पत्नी संगीता (40), बेटी कल्पना (3) तथा बेटे अमर (1) के साथ बाइक से जा रहे थे। साहेबनगर गांव के पास सब्जी लेकर जा रहे डीसीएम ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे से अनियंत्रित मिनी ट्रक भी पलट गया। इससे रामतेज व उनकी बेटी कल्पना की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बैठी संगीता व अमर और मिनी ट्रक में सवार बड़कऊ (35), मुबारक (30) व रिजवान (25) घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल संगीता व अमर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जबकि बड़कऊ, मुबारक व रिजवान को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ राधारमण सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। पुलिस ने डीसीएम को भी कब्जे में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।