जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप
बलरामपुर।
जरवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हलौरा निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही एक मुस्लिम युवक पर पत्नी तथा बच्चों को अगवा करके जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसपी को प्रार्थनापत्र देकर पत्नी व बच्चों को विपक्षियों के चंगुल से मुक्त कराने तथा मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है।
एसपी को दी गई तहरीर में युवक ने कहा कि गांव का ही एक मुस्लिम युवक उसकी पत्नी को रुपये-पैसे का लालच देकर बहला रहा था। गत 12 अप्रैल को वह अपने सहयोगी की मदद से युवक की पत्नी तथा दो बेटों व दो बेटियों को अगवा कर ले गया। युवक का आरोप है कि विपक्षी ने उसकी पत्नी व बच्चों को तुलसीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बनकटवा स्थित अपने सहयोगी के घर में बंधक बनाकर रखा है। युवक के मुताबिक उक्त स्थान का पता चलने पर छह जून को वो वहां गया और अपनी पत्नी व बच्चों को मुक्त करने को कहा तो विपक्षियों ने अभद्रता करते हुए धमकाकर भगा दिया।
युवक के मुताबिक विपक्षी उसकी पत्नी व बच्चों का धर्म परिवर्तन करा रहा है। पीड़ित ने एसपी से पत्नी तथा बच्चों को मुक्त कराने तथा आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। एसपी राजेश कुमार सक्सेना ने पीड़ित को मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।