जेल में निरुद्ध कैदी एचआईवी पॉजिटिव मिला
गोंडा।
जिला कारागार में निरुद्ध एक कैदी के एचआईवी पॉजिटिव मिलने से जेल प्रशासन अलर्ट हो गया है। कैदी की जांच करवाकर इलाज प्रारंभ कर दिया गया है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव केपी सिंह के अनुरोध पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला कारागार में निरुद्ध कैदियों की एचआईवी व टीबी की जांच किया। मंगलवार को टीम ने जेल में बंद 311 कैदियों के खून का सैंपल लेकर जांच किया। इसमें एक कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाया गया। एचआईवी संक्रमित कैदी का आवश्यक इलाज शुरू कर दिया गया है।
प्रभारी जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विवेक शरन ने बताया कि जिला कारागार में निरुद्ध कैदियों की जांच के लिए टीमें गठित की गई है। बुधवार व गुरुवार को जांच की जाएगी। मंगलवार को जांच टीम में लैब टेक्नीशियन सुनील यादव, विनय गुप्ता, सरिता सैनी, राजेश कुमार श्रीवास्तव, सतीश भारती रहे। बुधवार को लैब टेक्नीशियन अनुराग सिंह, राहुल कुमार, संदीप सिंह, सुशील गुप्ता, बृजेश चंद्र रहेंगे। गुरुवार को लैब टेक्नीशियन सुनील यादव, दिनेश कुमार तिवारी, मो असलम, सचिन कुमार व सतीश भारती की ड्यूूटी लगाई गई है।
