सड़कों पर अतिक्रमण
बलरामपुर।
सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए फिर से बुलडोजर चलाया जाएगा। दोबारा बुलडोजर की कार्रवाई में अतिक्रमणकारियों से खर्चे की वसूली की जाएगी। नगर कोतवाली परिसर में बैठक कर अतिक्रमण करने वालों को कड़ी चेतावनी दी गई है। बैठक के दौरान सभी कारोबारियों को अपने प्रतिष्ठानों व घरों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए गए हैं।
कोतवाली नगर परिसर में गुरुवार को व्यापारियों की बैठक को संबोधित करते हुए सदर एसडीएम राजेंद्र बहादुर ने कहा कि घर हो या दुकान सीसीटीवी कैमरे लगे होने से चोर-उचक्कों पर नजर रहती है। सीओ सिटी वरुण मिश्र ने सभी व्यापारियों से अपील किया कि यदि किसी व्यक्ति पर संदेह हो तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। सूचना देने वालों को गोपनीय रखा जाएगा। किसी भी मदद के लिए पुलिस को सूचित करें। नगर के अंदर यदि दोबारा अतिक्रमण किया जाएगा, तो तत्काल बुलडोजर चलाया जाएगा।
बुलडोजर की कार्रवाई में आने वाले खर्च की वसूली भी की जाएगी। नगर कोतवाल संजय कुमार दूबे ने कहा कि अराजक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए महिला व पुरुष पुलिस के जवान सादी वर्दी में शहरों में घूम रहे हैं।