बलरामपुर
नेपाल से लाई जा रही सुपारी पकड़ी गई
बलरामपुर।
नेपाल सीमा पर गश्त कर रहे एसएसबी 9वीं वाहिनी के जवानों ने ट्रक में लादकर नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही 95 बोरी सुपारी पकड़ी है। बाजार में सुपारी की कीमत करीब 19.50 लाख रुपये है। ट्रक को चालक समेत कब्जे में लेकर कस्टम विभाग सिद्घार्थनगर को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया है।
भारत-नेपाल बार्डर पर स्थित एसएसबी 9वीं चौकी कोयलाबास के उप निरीक्षक कुशलानंद बढ़ौनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सीमा क्षेत्र के प्रेमपुर कुरैना मार्ग पर नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही 95 बोरी सुपारी ट्रक सहित पकड़ी गई है। ट्रक चालक रमेश यादव ने बताया कि सुपारी भारत में कई स्थानों पर भेजी जानी थी। एसएसबी की टीम ने आगे की कार्रवाई के लिए मामले को कस्टम अधीक्षक बढ़नी-सिद्घार्थनगर केएन सिंह को सौंप दिया है।
