बलरामपुर
टॉपर के परिजनों को रोटरी क्लब द्वारा किया गया सम्मानित
बलरामपुर।
आईसीएसई बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप करने वाले पुष्कर त्रिपाठी के परिजनों को गुरुवार को रोटरी क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब बलरामपुर के अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह मिंदी, सचिव सुशील अग्रवाल, अमरजीत सिंह बिट्टू, डॉ. वाईपी गुप्ता, डॉ. सौरभ सिंह, नवीन सिंह, अभिषेक सिन्हा, डॉ. महेश वर्मा आदि ने पुष्कर के घर जाकर उनके पिता डॉ. प्रांजल त्रिपाठी व मां डॉ. निधि त्रिपाठी को प्रशस्ति पत्र, स्मृतिचिह्न व मिष्ठान भेंटकर सम्मानित किया।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि पुष्कर ने माता-पिता ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम देशभर में रोशन किया है। रोटरी क्लब के सदस्यों ने पुष्कर के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
