कई गांव में तेज बारिश से भरा पानी
बलरामपुर।
दो दिन से हो रही तेज बारिश के चलते कई गांवों में पानी भर गया है। खरझार पहाड़ी नाले में बीते दिन आई बाढ़ से महराजगंज तराई-दांदव से महादेव गोसाई जाने वाली सड़क पर निर्माणाधीन पुल के बगल में बनाया गया बाईपास कट गया है। इससे करीब 20 गांवाें के लोगों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।
तुलसीपुर तहसील के ग्राम प्रेमनगर व अहलादडीह गांव में चारों तरफ जलभराव हो गया है। गलियों के साथ ही तमाम घरों में भी पानी भर गया। गली व घरों में पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामवासी संजय, पुजारी, मिट्ठूराम, अनवर, पवन, कन्हैयालाल, गोपाल पांडेय, खैरात अली आदि ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि सिंचाई के लिए गांव में बनवाई गई नहर गंदगी से पट गई है। इसके कारण बारिश होने पर नहर का पानी उफनाकर लोगों के घरों में घुस रहा है। ग्रामीणों ने डीएम से नहर की सफाई कराने की मांग की है।
तेज बारिश के चलते महराजगंज तराई स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नहर व बारिश का पानी भर गया है। अस्पताल परिसर में जलभराव से स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ मरीजों को भी असुविधा हो रही है। क्षेत्रवासी अब्दुल्ला, शिव सिंह, प्रभु, संतराम, रामजी आदि ने जलभराव से निजात दिलाने की डीएम से मांग की है। सीएचसी तुलसीपुर के अधीक्षक डॉ. सुमंत सिंह चौहान ने बताया कि अस्पताल परिसर में जलभराव की जानकारी मिली है। नालियों की सफाई के लिए बीडीओ से बातचीत की गई है।
भारी बारिश के चलते गैसड़ी-बिस्कोहर मार्ग पर सड़क ने तालाब का रूप अख्तियार कर लिया है। लोगों को जलभराव के बीच से ही आवागमन करना पड़ता है। स्कूल जाने वाले बच्चों को जलभराव से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासी दिलीप सोनी, प्रिंस वर्मा, विष्णु विश्वकर्मा, सुनील, सलीम सिद्दीकी, सलमान आदि ने समस्या से निजात दिलाने की डीएम से मांग की है।
महराजगंज तराई से दांदव होते हुए महादेव गोसाई जाने वाली सड़क पर शिव मंदिर के पास पुल का निर्माण कराया जा रहा है। पुल के पास आवागमन के लिए बाईपास बनाया गया है। दो दिन से हो रही बारिश तथा खरझार पहाड़ी नाले में आई बाढ़ से ये बाईपास कट गया है। इससे महादेव गोसाई, बल्दीडीह, महदेइया, धोबइनपुरवा, मिर्जापुर, जुगुली, गैंजहवा, फिरोजपुर, मुड़िला, जोखूपुरवा, खैरहनिया सहित करीब 20 गांवों के लोगों का आवागमन ठप हो गया है। ग्रामीण मुन्नीलाल, वीरेंद्र, दुर्गा प्रसाद, प्रदीप, कामता, विजय आदि ने आक्रोश जताते हुए कहा कि बाईपास कटने से बच्चों का स्कूल जाना भी बंद हो गया है। इन लोगों ने डीएम से बाईपास की मरम्मत तथा पुल का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने की मांग की है।