एक तरफ पीड़ितों की करती है सहायता खाकी, वहीं दूसरी ओर खाकी करती है मानवता को शर्मसार
बलरामपुर।
जहां खाकी वर्दी में है मानवता ,वहीं खाकी वर्दी करती है शर्मसार। बलरामपुर जनपद में देखने को मिला की किस प्रकार से उनके द्वारा अच्छे कार्य किये जाते हैं और उनकी प्रशंसा और सराहना की जाती है।
वह है जनपद बलरामपुर के ललिया थाना के उप निरीक्षक अरुण कुमार गौतम जिनके द्वारा बाइक सवार को बचाने के चक्कर में खुद गिर कर गंभीर रूप से चोटिल हो गए और गंभीर चोट लगने के बावजूद बाइक सवार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की और ना ही पुलिसिया व्यवहार किया। खुद को गंभीर चोट के अवस्था में भी बाइक सवार घायल को अस्पताल पहुंचाया। पूर्व की बात करें तो कई ऐसी घटनाएं हो चुकी है जिसमें यस आई अरुण कुमार गौतम का सराहनीय योगदान रहा है जैसे पूर्व में बलरामपुर में हुए गैस ब्लास्ट की घटना और क्रोनाकाल में गरीबों पीड़ितों की काफी मदद करना देखा गया। जनता के द्वारा बताया जा रहा है कि किस प्रकार अरुण कुमार गौतम जी ने कोरोना काल में आम जनता के खाने-पीने से लेकर अन्य व्यवस्थाओं तक में सराहनीय मदद की जिससे उनकी जनता में लोकप्रियता काफी बढ़ गई और लोग ऐसे पुलिस वालों की भरपूर प्रशंसा करते नजर आए।
वहीं दूसरी ओर उसी थाने के दरोगा नरसिंभा गौतम जी खाकी वर्दी को शर्मसार करने में जुटे हुए हैं। एक पीड़ित महिला शीला निवासी ग्राम ललिया थाना ललिया जनपद बलरामपुर से ऐसी अश्लील बातें करते हैं वो भी 9:00 बजे के रात में और कहते हैं कि चली आओ स्कूलवा में, तुम हमारी सुन लो हम तुम्हारा कमवा कर देंगे, तुम हमारी सुन लो हम तुम्हारी सुन लेंगें, और तुम कहो जिसका घरवा कब्जा करवा दूं इस तरीके से तमाम प्रकार की शीला से अश्लील बातें करते हैं। नरसिम्हा गौतम दरोगा खांकी वर्दी के साथ-साथ मानवता को शर्मसार कर रहे हैं। दरोगा नरसिंभा गौतम की तमामों अश्लील रिकॉर्डिंग पीड़िता के पास मौजूद है। उक्त रिकॉर्डिंग को शीला ने एडिशनल एस पी बलरामपुर को सुनाया भी है।
