बच्चों के चेहरों पर लाई जाएगी मुस्कान
बलरामपुर।
बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कटे होंठ और तालू वाले बच्चों के उपचार व ऑपरेशन के लिए शनिवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय में पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 118 बच्चों का पंजीकरण किया गया। इनमें से 65 बच्चों को इलाज व ऑपरेशन के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। ऑपरेशन करके इन बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाई जाएगी।
शिविर का उद्घाटन सीएमओ डॉ. सुशील कुमार, नोडल अधिकारी आरबीएसके डॉ. एसपी श्रीवास्तव, सीएमएस डॉ. प्रवीण कुमार, प्रोजेक्ट जनरल मैनेजर मोहम्मद आमीन खान एवं डॉ. पार्थ गौड़ ने फीता काटकर किया। सीएमओ ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य कटे होंठ व तालू वाले गरीब बच्चों का उपचार कर नके चेहरे पर नई मुस्कान देना है। शिविर में इलाज के लिए चयनित होने वाले सभी बच्चों का ऑपरेशन और इलाज सिप्स अस्पताल लखनऊ में किया जाएगा।
सिप्स अस्पताल में अब तक करीब 14 हजार बच्चों का सफल इलाज किया जा चुका है। यह इलाज पूर्णतय: मुफ्त होता है। चयनित मरीजों को इलाज के लिए संस्था की तरफ से बस द्वारा लखनऊ भेजा जाएगा। डीईआईसी मैनेजर शीतांशू रजक ने बताया कि कार्यक्रम के तहत छह सप्ताह से छह वर्ष तक के बच्चों का आंगनबाड़ी केंद्रों पर तथा छह से 19 वर्ष तक के बच्चों का स्कूलों में मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
प्रोजेक्ट जनरल मैनेजर स्माइल ट्रेन मोहम्मद आमीन खान ने बताया कि शेष बच्चों को भी जल्द ही ऑपरेशन के लिए सिप्स अस्पताल लखनऊ भेजा जाएगा। इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद आरिफ, डॉ. मोहसिन अली सिद्दीकी, डॉ. मुर्तजा हुसैन, मनीष प्रताप सिंह, डॉ. अमरेंद्र कुमार व प्रमोद मौर्या आदि मौजूद रहे।