बलरामपुर

साइकिल बेचने के विवाद में युवक की मौत

बलरामपुर।

स्थानीय थाना क्षेत्र के भैंसहवा गांव में साइकिल बेचने को लेकर विवाद में तीन लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। घर पहुंचने के कुछ देर बाद युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

भैंसहवा निवासी गुड्डन चौहान (35) शुक्रवार की रात करीब 8 बजे गांव के पूरब तरफ पुल के पास स्थित दुकान की ओर अंडा खरीदने गया था। वहां पहले से मौजूद गांव के ही भोलाराम भारती, तृष्णा तथा रामधनी भारती खा पी रहे थे। लोगों की माने तो गुड्डन ने भी खाया-पिया। इसी बीच गुड्डन अपनी साइकिल बेचने लगा और दो हजार रुपये दाम मांगा। रामधनी ने साइकिल की कीमत 400 रुपये लगाई। इसी बात पर गुड्डन भड़क गया और तीनों के खिलाफ जाति-सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्रता करने लगा।

नाराज तीनों लोगों ने गुड्डन की जमकर पिटाई कर दी। इनकी गिरफ्त से छूटकर गुड्डन घर पहुंचा और सो गया। घरवालों ने समझा कि खा-पीकर आया है इसलिए सो गया। रात 10 बजे जब घरवालों ने उसे जगाने की कोशिश की तो उसकी मौत हो चुकी थी और शरीर ठंडा पड़ चुका था। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के पिता लल्लाराम की तहरीर पर भोलाराम भारती, तृष्णा व रामधनी भारती के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। तीनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
अनाथ हो गया गुड्डन का परिवार
गुड्डन अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी शादी हो चुुकी थी। परिवार में उसकी पत्नी के अलावा पांच छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। गुड्डन ही कमाई कर परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी मौत से परिवार अनाथ हो गया है। उसके मां-बाप के बुढ़ापे का सहारा भी छिन गया है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुराहाल है।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button