नए डीएम ने संभाला कार्यभार
बलरामपुर।
नवागत आईएएस डॉ. महेंद्र कुमार ने रविवार को डीएम का पदभार संभाल लिया है। एक अगस्त को कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों के साथ वार्ता करेंगे।
आईएएस डॉ. महेंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार पहुंचकर जरूरी अभिलेखों पर हस्ताक्षर किया और कार्यभार ग्रहण करने की औपचारिकता पूरी की। कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत डीएम ने प्राथमिकता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में चलाई जा रही केंद्र व प्रदेेश सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाया जाएगा। जन समस्याओं का निस्तारण समयबद्घ व गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराया जाएगा।
डॉ. महेंद्र कुमार वर्ष 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह कानपुर नगर में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत रहें। शासन ने उन्हें बलरामपुर जिले का डीएम बनाया है। डीएम के पहुंचने पर सीडीओ संजीव कुमार मौर्य, एडीएम राम अभिलाष, एडीएम न्यायिक ज्योति गौतम, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार, एसडीएम तुलसीपुर मंगलेश दूबे, एसडीएम उतरौला संतोष कुमार ओझा, एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर, डीडीओ गिरीश कुमार पाठक, डीसी एनआरएलएम सूबेदार सिंह यादव व पीडी चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव आदि ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
