बलरामपुर
बिना परमिट के ही काट दिए 200 पेड़
बलरामपुर।
महराजगंज तराई थाना क्षेत्र के सहियापुर गांव में लकड़कट्टों ने बिना परमिट के ही सागौन के 200 पेड़ काट डाले। मामले की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पूरी लकड़ी सीज करके एक व्यक्ति के खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
वन विभाग बरहवा रेंज के रेंजर केपी सिंह ने बताया कि सोमवार शाम सूचना मिली कि सहियापुर गांव में बिना परमिट के ही सागौन के पेड़ काटे जा रहे हैं। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो लकड़कट्टे भाग गए। काटी गई लकड़ी जब्त कर ली गई है। कटे बूट की माप भी कराई जा रही है। स्थानीय निवासी रीटू तिवारी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
