बलरामपुर
करंट लगने से युवक की मौत
बलरामपुर।
महाराजगंज तराई के निबोरिया गांव निवासी स्वामीनाथ चौरसिया (42) की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। महाराजगंज तराई इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि स्वामीनाथ अपनी छत पर बिजली की लाइन ठीक करते समय करंट की चपेट में आ गया।
उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद संयुक्त जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन की जा रही है।
