बस्ती

गृहमंत्री के कार्यक्रम को लेकर होगी कड़ी सुरक्षा

शाह करेंगे सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन, सुरक्षा चाक-चौबंद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ भी होंगे शामिल, नौ एएसपी, 15 सीओ, 50 इंस्पेक्टर रहेंगे तैनात - कार्यक्रम से दो घंटे पहले ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचने का दिए निर्देश - हेलीपैड व कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश के लिए बनाए गए अलग-अलग द्वार - फ्लीट के अधिकारियों का कोविड टेस्ट अनिवार्य, लगा जांच कैंप

बस्ती।

सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन करने आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान भारी सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। एपीएन पीजी कालेज स्थित हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके लिए गोरखपुर जोन के विभिन्न जनपदों से फोर्स बुलाई गई है। साथ ही पीएसी, सीआरपीएफ और विशेष कमांडो मुस्तैद रहेंगे। सघन तलाशी के बाद ही कोई भी गेट के भीतर प्रवेश करने पाएगा। एडीजी अखिल कुमार, आईजी राजेश मोदक, डीएम सौम्या अग्रवाल, एसपी आशीष श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारियों ने ड्यूटी संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। कार्यक्रम से दो घंटे पहले सभी को अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर उपस्थित रहने को कहा गया है।
एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम ड्यूटी के लिए नौ एएसपी, 15 सीओ, 50 इंस्पेक्टर, तीन सौ एसआई, 15 सौ कांस्टेबल के अलावा तीन कंपनी पीएसी, एक कंपनी सीआरपीएफ तैनात किया जा रहा है। इसके अलावा सौ ट्रैफिक पुलिस, 250 महिला कांस्टेबल तैनात किया गया है। इसके साथ ही फ्लीट ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारियों का कोविड जांच आवश्यक कर दिया गया है। इसके लिए शुक्रवार से पुलिस लाइंस में विशेष कैंप लगाया गया है। हेलीपैड, मंच, प्रवेश व निकास द्वार पर अलग-अलग अधिकारियों की तैनाती की गई थी। मंच के आसपास तीन एएसपी तैनात रहेंगे। जबकि एक एएसपी जनसभा स्थल व एक प्रवेश द्वार पर निगरानी करेंगे।


रिपोर्ट राजेश सिंह।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button