गाड़ी अनियंत्रित होने पर हुई भयंकर भिड़ंत
(थाना रुधौली)बस्ती।
समय लगभग 06:00 बजे सूचना मिली की मोटरसाइकिल नंबर UP 55 F 6293 जिसपर रामदिन पुत्र राम मिलन निवासी भारतभारी थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर सवार थे व मोटरसाइकिल वाहन नम्बर Up 55 W 7995 जिसपर आदर्श सिंह पुत्र अमित सिंह निवासी सगरा खास थाना सोनहा व अंशु सिंह पुत्र मार्तण्ड सिंह निवासी गोडौली जनपद देवरिया सवार थे। कैडिहवा धन्सा के पास अनियंत्रित होकर आप में भीड़ गई है तीनो घायल अवस्था में पड़े हुए हैं। इस सुचना पर मुझ प्रभारी निरीक्षक रुधौली द्वारा तत्काल उ० नि० पंकज कुमार त्यागी व उपनिरीक्षक श्याम सुंदर मय पुलिस बल के मौके पर पहुच कर सभी घायलो को इलाज हेतु CHC रुधौली पर 108 नंबर द्वारा पहुँचाया गया। जहा इलाज के दौरान डॉक्टरों द्वारा रामदिन पुत्र राम मिलन को मृत घोषित कर दिया गया । परिजनों को सूचना दे दी गई है मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई हैं यातायात सुचार रूप से चल रहा है। आगे की वैधानिक कार्यवाहीं की जा रही है।