यूपी टीईटी परीक्षा स्थगित, मायूस होकर घर लौटे अभ्यर्थी
शिक्षक पात्रता परीक्षा निरस्त होने से अभ्यर्थी परेशान हैं। किसी परीक्षा केंद्र पर 40 मिनट बाद तो किसी पर एक घंटे बाद प्रश्न पत्र और बुकलेट वापस लिया गया।
उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) शासन के आदेश पर अंतिम समय पर स्थगित की गई। परीक्षा केंद्रों से अभ्यर्थियों को वापस भेजा जा रहा है। बस्ती की डीएम सौम्या अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है। अचानक आए शासन के आदेश से परीक्षार्थियों और प्रशासन के अधिकारियों में अफरातफरी मच गई।
बस्ती
जिले में 37 केंद्रों पर करीब 29 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने पहुंचे थे। लेकिन करीब दस बजे अचानक परीक्षा स्थगित कर दी गई। इसके बाद केंद्रों से अभ्यर्थी मायूस होकर घर लौट गए। डीएम सौम्या अग्रवाल ने कहा कि अगले दिशानिर्देश के अनुसार परीक्षा कराई जाएगी। यहां दो पाली में परीक्षा होनी थी। प्राथमिक स्तर की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह दस से 12:30 बजे तक तथा उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर 2:30 से पांच बजे तक आयोजित की जानी थी। प्रथम पाली में 17664 अभ्यर्थी शामिल होने थे। द्वितीय पाली की परीक्षा 26 केंद्रों पर होनी थी। इसमें 11328 अभ्यर्थी शामिल होने थे।