दिल्ली-एनसीआरबहराइच

दिल्ली में गिरफ्तार आतंकी के यूपी के बहराइच से जुड़े तार

बहराइच।
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ को मिले खुफिया जानकारी के बाद देश के अलग अलग जगहों से विशेष आपरेशन चलाकर 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए इन सभी आतंकियों में से एक आतंकी के तार जनपद बहराइच के कैसरगंज से जुड़े बताए जा रहे हैं बताया यह भी जा रहा है कि मोहम्मद अबू बकर पुत्र मोहम्मद सुन्ना खान कैसरगंज के सोनारी चौराहा का रहने वाला है जो आतंकियों के साथ मिलकर देश मे सिलसिलेवार विस्फोटों को अंजाम देने की योजना बना रहा था। इन आतंकियों के विषय में और जानकारी हासिल करने को लेकर सुरक्षा एजेंसियों की कई टीमें रवाना हो चुकी हैं।
आतंकी अबू बकर को दिल्ली के सराय काले से गिरफ्तार किया गया है अब देखना ये होगा कि आतंकी अबू बकर बहराइच में कबसे रह रहा था और इसके संपर्क में ऐसे कौन लोग थे जो इस नापाक काम मे इसका साथ देते थे। पुलिस की गिरफ्त में आए आतंकी अबू बकर के घर हमारे संवाददाता पहुँचे तो यह बताया गया कि अबू बकर ने देवबंद से तालीम हासिल की है और कुछ महीनों से बहराइच के कैसरगंज में रह रहा था। अबू बकर के छोटे भाई और चाचा का यह कहना है कि कुछ दिन पहले ही अबू बकर दिल्ली जमात में गया हुआ था और वही से उसकी गिरफ्तारी की गई है  अबुबकर के छोटे भाई ने बताया कि कल शाम मेरे घर पर  ए टी एस आई थी और मुझे व मेरी गाड़ी को लेकर थाना कैसरगंज गए थे मुझसे पूंछताछ कर लगभग 30मिनट बाद मुझे छोड़ दिया था और जब मैं घर वापस लौटा तो टीवीकी खबर देखने पर पता चला कि अबुबकर गिरफ्तार हो गया है फिलहाल अबू बकर के परिजनों का यह कहना है कि वह निर्दोष है।
अबुबकर का परिवार उसे बता रहा बेगुनाह:
आतंकवाद से रिश्ते रखने को लेकर जनपद बहराइच एक बार फिर सुर्खियों में है मामला बहराइच जिले  के थाना कैसरगंज क्षेत्र के सोनारी चौराहा निवासी अबु बकर का जिसे आज दिल्ली पुलिस ने दिल्ली से ही गिरफ्तार किया है । दिल्ली पुलिस और यूपी एटीएस ने 6 आतंकियों को पकड़ा है जिसमे से एक अबु बकर भी है जो यूपी के बहराइच जिले का रहने वाला है । दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पकड़े गए आतंकियों की जानकारी देते हुए बताया है कि इनमें से 2 आतंकी पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आये है पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आने वाले आतंकियों में अबु बकर भी एक है।
लेकिन अबु बकर का परिवार अपने बेटे को पूरी तरह से निर्दोष बता रहा है परिवार के लोगो  का कहना है कि वो  जमात में शामिल होने मरकज दिल्ली गया था जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और खबरों के माध्यम परिवार को इसकी सूचना मिली अबु बकर की माँ उसका छोटा भाई और चाचा सभी उसे निर्दोष बता रहे हैं उनका कहना है के हमारा भाई कभी पाकिस्तान गया ही नही उसे गलत फंसा दिया गया है हैम सभी की मांग है के उसके साथ इंसाफ हो और जांच कर उसे छोड़ा जाए ।
दिल्ली पुलिस और यूपी एटीएस ने जिन 6 आतंकियों को पकड़ा है उसमें बहराइच जनपद के कैसरगंज थाना क्षेत्र के सोनौली चौराहा का रहने वाला अबु बकर भी है,पुलिस के मुताबिक अबु बकर के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद हुआ है यही नही वो पाकिस्तान से बाकायदा ट्रेनिंग लेकर आया है वही परिवार पुलिस के आरोपो को सिरे नकार रहा है अबु बकर के छोटे भाई मो0उमर ने बताया कि उसकी और अबु बकर की उम्र जब 6 साल की थी तभी दोनों भाई अपने पिता के पास जो कि सऊदी अरब में रहकर काम करते है चले गए थे उसके बाद दोनों भाई 2013 में हिंदुस्तान वापस आए  भाई मो0 उमर  का दावा है की वो सऊदी अरब के अलावा कभी हिंदुस्तान से बाहर नही गए वही अबु बकर की माँ अपने बेटे को निर्दोष बताते हुए पुलिस से उसे रिहा करने की गुहार लगा रही है अबु बकर के चाचा मो0 अम्बार का कहना है   कि उनके पास पुश्तैनी जमीन जायदाद है जिस पर रहकर वो अपना  टेन्ट हाउस का कारबार करते है और अच्छे से गुजारा करते हैं।
उनका परिवार मुल्क से मोहब्बत करता है मुल्क से गद्दारी का वो सोच भी नही सकते।उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस व ए टी एस को चाहिए कि मामले की छानबीन कर मेरे भतीजे को रिहा किया जाए।
रिपोर्ट- अब्दुल कादिर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button