गांव गांव लहराया जाएगा तिरंगा
अमृत महोत्सव के तहत समिति द्वारा रामसनेहीघाट में भी कई कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस पर 19 नवंबर को विजय दिवस से 16 दिसंबर तक इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी अमृत महोत्सव समिति के अध्यक्ष व जिला कार्यवाह वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को सुमेरगंज स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि इस आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान देश को स्वतंत्रता दिलाने वाले अनेक वीर सपूतों की याद में जगह-जगह ग्राम रथ, तिरंगा यात्रा, संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक, भारत माता पूजन, वंदेमातरम गायन आदि के माध्यम से बलिदानी वीरों की गाथा की जानकारी दी जाएगी।
इंटर व डिग्री कॉलेजों में प्रतियोगिताएं व विचार गोष्ठियां होंगी। इसके लिए आयोजन समितियां गठित की गई हैं। 19 नवंबर को जिला केंद्र रामसनेहीघाट व प्रत्येक खंड- नगर स्तर पर 11 स्थानों पर झांकी, शोभायात्रा व संगोष्ठी होंगी। सह जिला कार्यवाह संजय ने कहा कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने का यह वर्ष हमारे लिए सिंहावलोकन का अवसर है।
हजारों ऐसे भी अज्ञात, गुमनाम क्रांतिकारी जिन्हें इतिहास के पृष्ठों में उचित स्थान नहीं मिला, उन सबको भी स्मरण करने का यह अमृत अवसर है। इस अवसर पर वेद प्रकाश त्रिवेदी, आयोजन समिति के जिला संयोजक राजकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।
