बाराबंकी
सेल्समैन का अपहरण कर मांगी फिरौती
बाराबंकी।
डेयरी के एक सेल्समैन के अपहरण व फिरौती के लिए भाई के मोबाइल पर मेसेज आने से परिवारीजनों में हड़कंप मच गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने बंधक बनाकर सेल्समैन को धमकाने की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की। जिस पर सेल्समैन की अंतिम लोकेशन नवीन मंडी अयोध्या मिलने पर पुलिस ने परिजनों के साथ पहुंचकर जांच की मगर कहीं सुराग नहीं लगा।
मामला हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के दांदूपुर गांव का है। यहां के निवासी इंद्रपाल सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनका बेटा अनुराग सिंह एक डेयरी के उत्पादन बेचने का काम करता है। बुधवार को वह सुबह आठ बजे वह बाइक लेकर घर से निकाला था। शाम पांच बजे तक वापस नहीं लौटा। इसी दौरान उनके छोटे बेटे के मोबाइल पर मेसेज आया। जिसमें उसके बेटे को बंधक बनाने व मारने के साथ रुपयों की मांग की गई। जिस पर परिवारीजन परेशान हो गए।