बाराबंकी

ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट

ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। दूसरी लहर के बाद से स्वास्थ्य विभाग की ओर से आक्सीजन प्लांट की स्थापना के साथ कोरोना की जांच भी तेजी से बढ़ाई जा रही है।

बाराबंकी।

ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। दूसरी लहर के बाद से स्वास्थ्य विभाग की ओर से आक्सीजन प्लांट की स्थापना के साथ कोरोना की जांच भी तेजी से बढ़ाई जा रही है। इसके अलावा वैक्सीन भी जिले में 23 लाख से अधिक लोगों को लगाई जा चुकी है। कोरोना वार्ड भी तैयार हैं। जिले में एक जिला चिकित्सालय, एक महिला चिकित्सालय, सिरौलीगौसपुर, सिद्धौर व फतेहपुर में एक-एक सहित कुल आक्सीजन प्लांट हैं।

ओमिक्रोन को लेकर जिले में एलटू जिला चिकित्सालय व एलवन अस्पताल सिरौलीगौसपुर संयुक्त चिकित्सालय को सक्रिय किया गया है। इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी रोस्टर के अनुरूप बना दी गई है। कोविड वार्ड चार सीएचसी के अलावा जिला अस्पताल में तैयार है। ट्रैवल लिस्ट से होगी स्क्रीनिग : राज्य स्तर से जो सूची ट्रैवल लिस्ट आएगी उसकी टेस्टिग तत्काल कराई जाएगी। सीएमओ डा. रामजी वर्मा ने बताया कि रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन के निकट जांच तत्काल कराई जाएगी। जो भी व्यक्ति बाहर से आएगा उसकी स्क्रीनिग भी कराई जाएगी। 10 हजार को लगा टीका: जिले में 140 जगहों पर 37 हजार के लक्ष्य के सापेक्ष 10 हजार लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजीव सिंह ने बताया कि टीका लगवाने के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है।

बिना टीका लगवाए मोबाइल पर लगवाने का आ रहा मैसेज : अंसद्रा इलाके के रहने वाले टिकू शुक्ला ने ट्वीट कर बताया कि उनकी माता को अस्वस्थ होने के कारण कोविड की दूसरी डोज नहीं पाई थी।

लेकिन, पीएचसी असंद्रा से मैसेज आया कि दूसरी डोज लगा दी गई। इसकी जानकारी उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से की है। सीएमओ ने बताया कि पोर्टल पर तकनीकी खराबी के कारण ऐसा हुआ है। जिन्हें कोविड की दूसरी डोज नहीं लगी है उन्हें संबंधित वैक्सीनेशन सेंटर पर कार्ड दिखाने के बाद वैक्सीन लगाई जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट- मो. कदीर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button