बाराबंकी
मुख्यमंत्री तक पहुंचा स्कूल में धांधली का मामला
बाराबंकी।
निंदूरा ब्लॉक के कुर्सी कंपोजिट विद्यालय में धांधली व इंचार्ज प्रधानाध्यापिका की मनमानी का मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा। जिस पर मुख्यमंत्री कार्यालय से डीएम को जांच के आदेश दिए गए। इस पर डीएम ने बीएसए से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई है। मुख्यमंत्री से की गई शिकायत में कहा गया है कि स्कूल की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका पुष्पा कुमारी ने एमडीएम के तहत बहुत धांधली की है। वर्ष 2018-19 में स्कूल में भोजन नहीं पका लेकिन भुगतान ले लिया गया। इसके पहले ड्रेस वितरण में धांधली की गई और रजिस्टर तक को गायब कर दिया गया। जब जांच हुई तो इंचार्ज प्रधानाध्यापिका दोषी पाई गई।