लापरवाह चार केंद्र प्रभारियों को चेतावनी, जवाब तलब
बाराबंकी।
अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मंगलवार शाम धान खरीद की समीक्षा की। इस दौरान धान की खरीद और उसकी उठान कराने में लापरवाही मिलने पर चार केंद्र प्रभारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द सुधार न दिखा तो कार्रवाई तय है। एडीएम ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को चारों केंद्र प्रभारियों से जवाब तलब करने को कहा है।
एडीएम ने धान खरीद की समीक्षा के दौरान पाया कि सूरतगंज, फतेहपुर, नवीन मंडी और सिरौलीगौसपुर केंद्र प्रभारी धान खरीद और उसकी उठान कराने में लापरवाही बरत रहे हैं। जिस पर नाराज एडीएम ने इन्हें चेतावनी देते हुए सुधार करने तथा जिला खाद्य विपणन अधिकारी रमेश कुमार को इनसे जवाब तलब करने को कहा है।
कहा कि केंद्र पर आने वाले किसानों को कोई असुविधा न हो। एडीएम ने राइस मिल मालिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि जितना धान क्रय केंद्रों पर खरीदा गया उसकी तत्काल उठान शुरू कर दें। इसमें जो लापरवाही करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
एफसीआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मिलों से जो सरकारी चावल ट्रकों के जरिए भेजा जा रहा है, उसे तत्काल अनलोड कराएं और मिल मालिकों को अनावश्यक परेशान न करें।