बाराबंकी

बुखार के मिले 58 मरीज, ओपीडी में रही मरीजों की भीड़

बाराबंकी : मौसम में बदलाव के चलते वर्तमान समय में खांसी, बुखार व बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। जिला चिकित्सालय की ओपीडी में शुक्रवार को मरीजों की भीड़ रही। नए पुराने मरीजों को मिलाकर कुल 1600 मरीज ओपीडी में पहुंचे, जिनका चिकित्सकों की ओर से इलाज किया गया। इसमें से 58 बुखार के मरीजों का इलाज किया गया। हड्डी रोग चिकित्सक के ओपीडी में न मिलने के कारण मरीजों की भीड़ दोपहर 12 बजे के करीब लगी रही। पर्चा बनवाने से लेकर ओपीडी में मरीजों की भीड़ रही। भीड़ के कारण काफी देर बाद लोगों का पर्चा बना। सुधाकर वर्मा ने बताया कि भीड़ के कारण दिक्कतें आई। ओपीडी में वरिष्ठ चिकित्सक डा. राजेश कुशवाहा की ओर से मरीजों को देखा गया। जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. बृजेश कुमार ने बताया कि जितने भी मरीज ओपीडी में आए सभी को चिकित्सकों ने देखा। दवाएं दी गई हैं। 28 हजार को लगाया टीका: जिले में 222 जगहों पर वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। जिसमें कुल 28 हजार लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया। गया। आदर्श व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता बब्बी की ओर से धनोखर चौराहा पर लगाए गए शिविर में 175 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। गुरुवार को 297 लोगों ने वैक्सीन यहां पर कैंप में लगाई थी। इस मौके पर संजय निगम, सर्वेश निगम, राजेश चौबे, आलोक जायसवाल, महेश जायसवाल, रईस अंसारी आदि मौजूद रहे।

किया गया पूर्वाभ्यास:

कोरोना महामारी से निपटने के लिए एक बार फिर संयुक्त चिकित्सालय में चिकित्सकों की मौजूदगी में पूर्वाभ्यास किया गया। संयुक्त चिकित्सालय में स्वास्थ्य विभाग की डायरेक्टर की देखरेख में इस महामारी से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास किया गया। जिसमें एंबुलेंस से एक बच्चे को उतारने के पश्चात उसे स्ट्रेचर पर लिटाकर चिकित्सालय की दूसरी मंजिल पर बने कोविड वार्ड ले जाया गया। वहीं पर मौजूद चिकित्सकों ने बच्चे को भर्ती करके उसकी चिकित्सा शुरू कराई। कोरोना वार्ड बनने के बाद यह तीसरा पूर्वाभ्यास है। इस मौके पर सीएमएस डा. नीलम गुप्ता, डा. उपांत, डा. एसके सिंह, अधीक्षक संतोष सिंह, चिकित्सक आरबी राम आदि मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट- मो. कदीर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button