बाराबंकी

दस लाख के लिए भाजपा नेता की पुत्री की हत्या, मुकदमा

बाराबंकी।

दहेज में दस लाख की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजन विवाहिता को एक साल तक प्रताड़ित करते रहे, आखिरकार उसकी हत्या कर दी गई। मृतका के पिता व पति दोनों भाजपा नेता हैं। मंगलवार देर रात जिला अस्पताल में शव छोड़कर ससुरालीजन भाग गए, जिस पर पीड़ित पक्ष आक्रोशित था। पीड़ित पिता ने पति सहित सात लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा कराया है।

थाना मसौली के ग्राम करपिया निवासी विनीत वर्मा मसौली मंडल भाजपा अध्यक्ष हैं। इनकी शादी नवंबर 2020 में सतरिख थाना के बदली पुरवा मजरे मौथरी में रहने वाले प्रदीप कुमार की 22 वर्षीय पुत्री शिवानी वर्मा से हुई थी। प्रदीप कुमार भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हैं। 21 दिसंबर की रात शिवानी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई, उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। परिवारजन ने फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पीड़ित पिता का कहना है कि शादी में 15 लाख रुपये दहेज दिया था और दस लाख की मांग और की जा रही थी। इसके लिए शिवानी को ससुरालीजन प्रताड़ित करते थे। देर रात परिवारजन जब सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे तो ससुरालीजन शव छोड़कर भागा चुके थे। पुलिस ने पीड़ित पक्ष को समझा-बुझाकर शांत कराया।

प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पिता ने पति विनीत कुमार वर्मा, ससुर शिवकुमार वर्मा, सास, जेठ, जेठानी व दो ननद के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा कराया है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट से स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट- मो. कदीर।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button