दामाद की धमकी पर ससुर ने दी जान
बाराबंकी।
बेटी के साथ जबरन विवाह के बाद शादी के खर्च में किए गए पांच लाख रुपये के लेनदेन का फोन आने के बाद से परेशान किसान ने घर में फंदे से लटकर जान दे दी। सुबह पति का शव फंदे से लटका देख महिला परेशान होकर चीखने-चिल्लाने लगी। जिस पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज किया। घटना जैदपुर थाना क्षेत्र के बेरी आलमपुर गांव की है।
यहां के निवासी किसान सुरेंद्र बहादुर (44) अपनी पत्नी शकुंतला के साथ अकेले रहते थे। उनका बेटा पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर बलिया जिले में तैनात है। सुबह मवेशियों को चारा देकर पत्नी अंदर पहुंची तो पति सुरेंद्र का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। पति की मौत के बाद रोती-बिलखती पत्नी शकुंतला ने पुलिस को बताया है कि उसकी बेटी सफदरगंज थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में स्थित महाविद्यालय में पढ़ने जाती थी। जहां कॉलेज प्रबंधक ने उसकी बेटी को अपने जाल में फंसाकर जबरन विवाह कर लिया।
इसकी जानकारी होने पर उसने बेटी के नाबालिग होने की शिकायत पुलिस से की। इसके बाद से उसका पति परेशान रहता था। उसने बताया कि अभी चार दिन पहले सफदरगंज थाने से उसके पास फोन आया था कि दामाद प्रशांत वर्मा से शादी के मौके पर उधार में लिए गए पांच लाख रुपये वापस लौटा दीजिये। नहीं तो आप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस पर उसने यही कहा था कि बेटी की शादी तो प्रशांत ने जबरन की थी। ऐसे में रुपयों का लेनदेन दूर दामाद से कोई बातचीत भी नहीं होती।
इस पर पुलिस ने शिकायत मिलने की बात कही। इस बात से परेशान उसका पति सदमे में था और दो दिन से रात में सो भी नहीं रहा था।
बुधवार सुबह वह मवेशियों को चारा-पानी देकर लौटी तो उसका पति रस्सी के फंदे से लटकता मिला। प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि किसान सुरेंद्र का का शव घर के अंदर कमरे में फंदे से लटका पाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पत्नी की तहरीर पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। वहीं सफदरगंज एसओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। फिर भी जांच की जा रही है।
