लखनऊ को हराकर सीतापुर ने जीता फाइनल मुकाबला
बाराबंकी।
दसवी वाहिनी पीएसी के क्रिकेट मैदान में चल रही अंतर वाहिनी पीएसी मध्य जोन क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम दिन बृहस्पतिवार को फाइनल मैच खेला गया। इसमें सीतापुर पीएसी विजयी रही। फाइनल मुकाबला 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर और 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के मध्य खेल गया। जिसमें 27वीं वाहिनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। 32वीं वाहिनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिनेश के 36 व अवनीश के 31 रनों की पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी 27वीं वाहिनी ने अतुल के 72 व अनिल के 46 रनों की शानदार पारियों की बदौलत फाइनल मुकाबला छह विकेट से जीत लिया। 32वीं वाहिनी के गेंदबाज राजेंद्र ने 10 रन देकर 3 विकेट लिया।
बेहतरीन प्रदर्शन पर मैन ऑफ द मैच अतुल को घोषित किया गया। पुरस्कार वितरण व समापन मुख्य अतिथि अरविंद मिश्र उप सेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी द्वारा किया गया। विजेता टीम 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर को शील्ड व मैन ऑफ द टूर्नामेंट रोशन चौहान 10वीं वाहिनी, बेस्ट बॉलर दिनेश सिंह व बेस्ट बैट्समैन अतुल 27वीं वाहिनी को पुरस्कृत किया। इस मौके पर पर सहायक सेनानायक रामरतन, सहायक सेनानायक अरशद जमाल सिद्दीकी, न्याज अहमद काजमी, राजपति यादव, दिनेश कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।
खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
जहांगीराबाद। रामसेवक यादव परास्नातक महाविद्यालय चंदौली में वार्षिक खेलकूद एवं साहित्यिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्राचार्य डॉ. बिलाल अहमद खान ने कहा कि प्रतियोगिता खेल मानव जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। खेल से शरीर स्वस्थ रहता है। ऊंची कूद प्रतियोगिता बालिका वर्ग में प्रियंका यादव प्रथम, लक्ष्मी यादव दूसरे व मानसी तीसरे स्थान पर रहीं।
बैडमिंटन बालिका वर्ग में अंकिता विजेता व आकांक्षा उप विजेता रहीं। क्रिकेट प्रतियोगिता में कप्तान निखिल कुमार यादव की टीम विजयी रही। मयंक गिरी मैन आफ द मैच बने। एंपायर क्रीड़ा अधिकारी संतोष कुमार यादव व प्रवक्ता अंकुर रस्तोगी रहे। वहीं साहित्यिक कार्यक्रम अधिकारी साक्षी त्रिपाठी के निर्देशन में निबंध प्रतियोगिता में नीतू देवी प्रथम, अनीता निषाद द्वितीय, सरोजिनी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वाद विवाद प्रतियोगिता में हर्षित राठौर ने पहला, शिवांगी यादव ने दूसरा और बृजेंद्र वर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। निर्णायक मंडल में प्रवक्ता अरविंद कुमार, शिवबालक यादव, अभिनव बैसवार, संतराम, स्नेहलता यादव, डॉ रामफेर, उमेश चंद यादव, भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
