मनिकापुर की रानी की हवेली में चोरों का धावा
बाराबंकी।
कोटवाधाम स्थित मनिकापुर स्टेट की रानी की हवेली में सात ताले तोड़कर अंदर पहुंचे चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। यहां तीन कमरों के साथ अलमारी का ताला तोड़कर चोर विदेशी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, रजाई, गद्दे समेत कीमती गहने व नकदी चोरी कर ले जाने की संभावना हवेली की देखरेख करने वाले जता रहे हैं।
बदोसरायं कोतवाली क्षेत्र के कोटवाधाम निवासी जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन महंत जगंन्नाथ बक्श दास के बेटी वीणा दास का विवाह गोंडा के मनिकापुर स्टेट के राजा आनंद सिंह के साथ हुआ था। इसके बाद रानी वीणा दास ने अपनी एक हवेली कोटवाधाम में बनवाई थी। यहां पर आने पर वह यहां रहती थी।
शुक्रवार रात चोर रानी की हवेली में छह ताला तोड़कर अंदर पहुंचे। जहां तीन कमरों के ताले तोड़े। उसके बाद अलमारी का लाकर तोड़ा। बाबा फलहारी दास के मुताबिक, चोर विदेशी टेप रिकॉर्डर समेत इलेक्ट्रॉनिक सामान, अमेरिकन रजाई व गद्दा समेत अलमारी में रखे कीमती आभूषण व नकदी चोरी कर ले गए।
इसके अलावा रानी वीणा दास में कमरे में अलमारी में क्या रखा था ये किसी को पता नहीं है। हालांकि रानी को फोन करके चोरी की घटना की जानकारी दी गई है। सूचना पर बदोसरायं के एसओ संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने फोरेंसिक टीम को बुलाकर फिंगर प्रिंट लिये। वहीं डॉग स्क्वायड हवेली के बाद कुछ घरों में गया। पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर रही है।
चार दुकान में चोरी व खेत से कीमती पेड़ काट ले गए चोर
बदोसरायं थाना क्षेत्र के के कोटवाधाम में बृहस्पतिवार की रात रानी के हवेली में चोरी के बाद चोर चार दुकानों का भी ताला तोड़कर हजारों का सामान व नकदी चोरी कर ले गए। चोरों ने शिवशरण बीज भंडार समेत धान के बीज व एक हजार की नकदी, नानमून पान भंडार से बैटरी और पान मसाला, मोहम्मद शादाब की रेडीमेड दुकान से गर्म कपड़े, मो. इस्लाम की चूड़ी की दुकान से पांच हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ किया।
वहीं थाना क्षेत्र के निष्ठापुरवा मजरे शहरी निवासी सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर तुलसीराम मिश्रा के खेत में लगे कीमती सागौन के चार पेड़ चोर काट ले गये। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका पूरा परिवार बाराबंकी में रहता है। रूदौली-बदोसराय मार्ग के किनारे धूसेड़िया गांव के पास उनके खेत से पेड़ चोरी हुए हैं। जिनकी कीमत करीब एक लाख रुपये थी।