बसों द्वारा विद्यार्थियों को भ्रमण कराया गया
SPC कार्यक्रम के अन्तर्गत क्षेत्रीय थाना कुर्सी प्रधानाचार्य डॉ. राम सिंह, नीलेश कुमार सिंह, नीरज कुमार. रेखा वर्माण के नेतृत्व में बसों द्वारा विद्यार्थियों का भ्रमण कराया गया। थाना कुर्सी के प्रधान निरीक्षक श्री धर्मवीर सिंह की कुशल टीम थाने की गतिविधियों और उनके द्वारा की वाली कार्यवृत्तियों, F.I.R,आनलाइन FIR, मोहला हेल्प, मिशन शक्ति, दण्ड, हवालात, अपराधी वृत्ति, हेट्रॉलाइन नं०, व्यवस्था एवं प्रशासन में संपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की । सामाजिक संचेतना एवं संवेदना, ईमानदारी, आत्म विश्वास, आत्म रक्षण, घरेलू हिंसा, एण्टी रोमियों, बाल शोषण एवं अपराध, विभिन्न धाराओं, I.P.C इत्यादि की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई साथ ही साथ सभी कैडेट्सको को जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प एक भी दिलाया गया ।कुर्सी कोतवाली के कोतवाल धर्मवीर सिंह व उनकी टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज के बच्चों को कानून व्यवस्था बताई और कहा, आप लोग पढ़ लिखकर अपने माता-पिता का नाम रोशन करें और हिंदुस्तान के एक अच्छे सिपाही बने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए बहुत ही बड़ा सहयोग किया।
