बाराबंकी

मौसम के बदलने पर, बूंदाबांदी के बीच बढ़ी ठंड

बाराबंकी।

मौसम में अचानक बदलाव हुआ। सोमवार की रात से ही आसमान में छाई धुंध सुबह होने तक और गाढ़ी हो गई। मंगलवार को पूरे दिन सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए। देर रात का पारा 10 डिग्री के नीचे पहुंच गया। पूरे दिन लोग ठंड से बचाव के इंतजाम में लगे देखे गए। कुछ दिन से चल रही धीमी शीतलहरी के कारण रात का पारा लगातार 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रह था। मंगलवार को जैसा हाल सुबह था वैसा ही दोपहर में भी रहा। हवाएं भी चलती रहीं।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को भी जिले में बूंदाबांदी होगी। ओले गिरने की संभावना भी जताई गई है। मंगलवार को पूरे दिन धुंध व बदली छाई रही। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, देवा तिराहा, नाका सतरिख चौराहा जैसे स्थानों पर लोग कूड़ा जलाकर आग तापते नजर आए। लोगों ने पूरे दिन धूप निकलने का इंतजार किया मगर ऐसे आसार ही नहीं बने।

इस बूंदाबांदी से किसानों को कोई नुकसान न होने की बात कही जा रही है मगर बदली अगर लगातार रही तो फसलों पर प्रभाव पड़ेगा। ठंड में इजाफा होते ही शहर में हीटर व ब्लोअर की खरीदारी करते हुए लोग दिखे। नगर पालिका प्रशासन के दावे भी हवा हवाई साबित हो रहे है। शहर में किसी भी स्थान पर सही तरीके से अलाव नहीं जलने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सड़क किनारे मिली वृद्धा को पहुंचाया रैनबसेरा
बाराबंकी। सड़क किनारे मिली वृद्धा को शहर के रैन बसेरे में पहुंचाया गया। महिला चल नहीं पा रही थी और मनोरोगी लग रही थी। अभयनगर निवासी समाजसेवी श्री निवास त्रिपाठी को शहर से सफेदाबाद जाने वाली सड़क पर आलापुर के पास सड़क किनारे कहराती हुई वृद्धा मिली तो उन्होंने वाहन का इंतजाम करके उसे रैनबसेरा पहुंचाया और खाना खिलाया।

रिपोर्ट- अशहर अली।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button