43 के बनाए गए गोल्डन कार्ड,19 मरीज रेफर
बाराबंकी।
जिले के 57 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान गंभीर पाए गए 19 मरीजों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया जबकि पात्र पाए जाने पर 43 लोगों के आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाए गए। इस दौरान सबसे ज्यादा मरीज, सर्दी, जुकाम और बुखार के आए जिन्हें जांच के बाद दवाएं दी गईं।
जिले के 57 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित जन आरोग्य मेले में रविवार को करीब 1494 मरीज देखे गए। इनमें पुरुष मरीजों की संख्या 634 और महिला मरीजों की 607 तथा बच्चों की संख्या 253 रही। इस दौरान टिकैतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा लेने आए राम सिंह ने बताया कि वह एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित हैं, निजी चिकित्सक से इलाज के बाद भी सुधार नहीं हो रहा है। इस पर पीएचसी पर मौजूद चिकित्सक ने जांच कराई और दवाएं देकर कहा कि तीन दिन बाद आकर दिखा लेना।
इसी प्रकार पीएचसी पीरपुर में दवा लेने आई जगदेई ने बताया कि उसे पांच दिनों से बहुत खांसी आ रही है। इस पर चिकित्सकों ने पहले कोविड जांच कराई और इसके बाद दवाएं दीं। मेले में करीब 1494 मरीज देखे गए। इनमें से 19 मरीजों की हालत गंभीर पाए जाने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। इस दौरान पात्र पाए गए करीब 43 लोगों के आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड भी बनाए गए।
सीएमओ डॉ. रामजी वर्मा ने बताया कि मेले में आने वाले मरीजों की जांच कराए जाने के बाद दवाएं दी गईं। मेले में आने वाले मरीजों को असुविधा न हो, इसके लिए 132 चिकित्सकों और 335 कर्मचारियों को लगाया गया था।
