बाराबंकी
हादसों में हुई एक की मौत और दो हुए घायल
बाराबंकी।
लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर रविवार भोर घने कोहरे के बीच एक के बाद एक तीन हादसे हुए। इन हादसों में एक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची हाईवे की एंबुलेंस ने पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सभी हादसे सफदरगंज थाना क्षेत्र में हुए।
तुलसीपुर गांव के पास गिट्टी लदा ट्रक टोल प्लाजा पर लगे जाम के कारण खड़ा था। इसी दौरान पीछे से मौरंग लेकर आ रहे बड़े ट्रक ने गिट्टी लदे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मौंरग वाले ट्रक के चालक कुशीनगर निवासी साबिर अली (45) की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी जबकि खलासी रामेंद्र (25) का इलाज जारी है।
