बाराबंकी

35 सिपाही समेत 169 मिले कोरोना पॉजिटिव

बाराबंकी।

कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार थम नहीं रही है। सोमवार को संक्रमण की चपेट में 35 प्रशिक्षु सिपाही समेत 169 और लोग आ गए हैं। प्रशिक्षुओं के बड़ी संख्या में संक्रमित होने की सूचना से हड़कंप मच गया। आननफानन पुलिस लाइन में कैंप लगाकर लोगों की जांच शुरू की गई। वहीं वृद्धा आश्रम के कई बुजुर्ग भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है। चिकित्सकों की टीम को इन पर बराबर नजर रखने के आदेश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में गैरजनपद से आए करीब 35 प्रशिक्षु सिपाही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएमओ के आदेश पर आननफानन कैंप लगाकर जांच शुरू करा दी गई। इसके अलावा वृद्धा आश्रम के करीब आठ बुजुर्ग भी जांच में संक्रमित पाए गए हैं। जेल, सीएचसी और अस्पताल के कई कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

सबसे ज्यादा पॉजिटिव 82 केवल शहर के लखपेड़ाबाग, कोठीडीह, उत्तर टोला, शुगर मिल कॉलोनी, पीरबटावन, अयोध्या नगर, पल्हरी, लाजपत नगर, जिला कारागर, आजाद नगर, मयूर विहार कॉलोनी, देवा रोड दुर्गापुरी, आवास विकास, निकट विकास भवन, लक्ष्मनपुरी कॉलोनी आदि के लोग पाए गए हैं।

इसके अलावा जाटा बरौली क्षेत्र में 40, बडागांव में 12, सिरौलीगौसपुर में 9, रामनगर में 6, हरख में पांच, रामसनेहीघाट में तीन, हैदरगढ़ में दो, सिद्धौर में दो, सूरतगंज, त्रिवेदीगंज, देवा और फतेहपुर में एक-एक इस तरह से जिले में 169 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1289 हो गई जबकि 91 लोग उपचार के बाद स्वस्थ भी हुए हैं।

सीएमओ डॉ. रामजी वर्मा ने बताया कि सोमवार को आई जांच रिपोर्ट के अनुसार जिले में 169 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद इन सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है। लोगों से बराबर अपील की जा रही है कि संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसलिए पूरी तरह से सावधान रहें और सतर्क रहें।

साढ़े 38 हजार को लगे टीके
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. राजीव सिंह ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को 38 हजार 451 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। इनमें हेल्थ और फ्रंट लाइन वर्करों को 1056 और 15 से 18 आयु वर्ग के 3402 तथा 18 प्लस वालों में 9796 को पहली तथा 24197 को टीके की दूसरी डोज लगाई गई।

ब्यूरो रिपोर्ट- मो. कदीर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button