बाराबंकी
बच्चों को बांटे गए कपड़े, जैकेट और किताबें
बाराबंकी।
देवा शरीफ़ बाराबंकी में वारिसे पाक चेयरिटेबल एण्ड एजुकेशनल ट्रस्ट की तरफ़ से पढ़ने वाले बच्चों को ऊनी कपड़े जॉकेट और किताबें बांटी गईं और शिक्षा के लिए जागरूक किया ट्रस्ट की चेयरमैन साहिबा ने नारी शक्ति देश की शक्ति बताते हुए कहा एक लड़की अगर शिक्षित होती है तो परिवार को शिक्षित करने में बहुत आसानी होती है।
चेयरमैन साहिबा ने बेटी पढ़ाओ देश को आगे बढ़ाओ का वचन लेते माता पिता को भी सराहा जो अपने बच्चों को शिक्षा की ओर लेके चल रहे हैं अंत में कोरोना के नए वायरस से बचने और सुरक्षित रहने का तरीका भी बताया हमको सरकार का पूरा सहयोग करना चाहिए दारुल उलूम एहलेबैत वार्सिया के प्रबंधक सैयद रिज़वान वारसी ने उनका शुक्रिया अदा किया अपने भारत की कामयाबी के लिए दुआ की।
