227 और मिले संक्रमित
बाराबंकी।
कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। जिले में 227 लोग और संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमण की चपेट में सीएचसी, पीएसी, जेल और स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी आ गए हैं। वहीं कचहरी के कई कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद यहां पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सैनिटाइजेशन कराया गया। इस तरह से जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1372 हो गई है जबकि उपचार के बाद 170 लोगों के स्वस्थ होने का दावा किया गया है।
कोरोना से हालात दिन ब दिन बिगड़ते जा रहे हैं परंतु लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। बाजार में पहले की तरह ही भीड़ जुट रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार की शाम आई जांच रिपोर्ट के अनुसार जिले में 227 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें सीएचसी, पीएसी, जेल, स्वास्थ्य विभाग और कचहरी के कई कर्मचारी ऐसे हैं जो संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।
सबसे ज्यादा स्थिति शहर की खराब होती जा रही है यहां पर जांच में 60 नए लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिन मोहल्लों के लोग संक्रमित पाए गए हैं उनमें आवास विकास कॉलोनी, हिंद अस्पताल, पुलिस लाइन, पलहरी, महर्षिनगर, गोकुल नगर, जिला कारागार, बड़ेल पुलिस चौकी, विष्णु विहार कॉलोनी, धनोखर चौराहा, आजाद नगर, निकट सेंट्रल स्कूल, सफेदाबाद, सत्यप्रेमी नगर, लखपेड़ाबाग, जीत नगर, उत्तर टोला नई बस्ती, दसवी वाहिनी पीएसी, पीरबटावन, भितरी पीरबटावन, रसूलपुर, बेगमगंज के रहने वाले कई लोग शामिल हैं।
इसके अलावा बड़ागांव में 24, सूरतगंज में 21, जाटा बरौली में 20, सिरौलीगौसपुर में 18, देवा में 16, त्रिवेदीगंज, रामनगर में 9, हैदरगढ़, रामसनेहीघाट में सात-सात, टिकैतनगर, घुंघटेर में 6-6, हरख, दरियाबाद में 5-5 और सिद्धौर में दो नए संक्रमित पाए गए हैं।
आज बंद रहेगी अदालत
सिविल कोर्ट के दो कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला जज रबींद्र नाथ दुबे ने जारी आदेश में कहा कि 21 जनवरी को कोर्ट बंद रहेगी। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अजीत श्रीवास्तव व सेंट्रल नाजिर राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि 21 जनवरी को कोर्ट में पूरी तरह सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जायेगा। वहीं चौथे शनिवार व रविवार को भी अवकाश के बाद अब सोमवार को सिविल कोर्ट खुलेगी।
साढ़े 35 हजार को लगा कोविड का टीका
कोरोना टीकाकरण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत बृहस्पतिवार को जिले में 35 हजार 510 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. राजीव सिंह ने बताया कि अभियान के तहत 15 से 18 आयु वर्ग के 3200, हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर 754, तथा 18 प्लस वालों में 9352 को पहली डोज तथा 22 हजार 204 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई।
जिले में कोरोना संक्रमण तेज गति से फैल रहा है। बृहस्पतिवार शाम को आई जांच रिपोर्ट के अनुसार 227 और लोग संक्रमित पाए गए हैं। लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वह घर पर रहें और सुरक्षित रहें।
