चुनाव में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की अहम भूमिका
बाराबंकी।
निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। चुनाव कंट्रोल रूम, आयोग व जिला प्रशासन के हर वक्त संपर्क में जोनल मजिस्ट्रेट रहते हैं। पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी को कोई दिक्कत आए, इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों की अहम जिम्मेदारी रहती है। आयोग की तरफ से इन्हें मजिस्ट्रेटियल अधिकार दिए गए हैं, जिससे वह सकुशल मतदान संपन्न करा सकें।
जिले में 20 जोनल और 189 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। निर्वाचन प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है, इसको गंभीरतापूर्वक सबको लेना चाहिए। मतदान के दिन ईवीएम और वीवीपैट को जोड़ने, माकपोल कराने, ईवीएम मशीन सील कराने आदि कार्य कराते हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र की सभी पोलिग पार्टियों से आपसी समन्वय स्थापित कर दो-दो घंटे पर मतदान की स्थिति की रिपोर्ट जोनल को देते हैं। कंट्रोल रूम को मतदान प्रतिशत भी यही अपडेट कराते हैं। आयोग से भी सीधे संपर्क में रहते हैं। तीन स्थानों से 26 फरवरी को रवाना होंगी पोलिग पार्टियां।
कोविड के ²ष्टिगत तीन स्थलों से पोलिग पार्टियां रवाना की जानी हैं। इसमें स्टेडियम, जीजीआइसी और नवीन सब्जी मंडी शामिल हैं। तीनों जगह से दो-दो विधान सभा की पोलिग पार्टियां रवाना होंगी। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी होगी कि मतदान कार्मिकों को बूथों पर सकुशल भिजवाएं। प्रात : छह बजे पहुंचकर मतदान कार्मिकों को गन्तव्य स्थल के लिए प्रस्थान कराएंगे। मतदान केंद्रों पर ईवीएम, मतदान सामग्री एवं मतदान कराने के लिए जरूरी अन्य अभिलेख, प्रपत्र के साथ सकुशल पहुंच गई या नहीं, यह भी सुनिश्चित करेंगे। 26 फरवरी को पोलिग पार्टियां रवाना होंगी। चुनाव तैयारियों पर एक नजर।
