बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही हुई मौत
बाराबंकी।
राजधानी लखनऊ में मकान बनाने का काम करने वाला एक राजगीर शनिवार की शाम बाइक से अपने घर वापस जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने दौड़ाकर ट्रक समेत चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। वहीं परिवारीजनों को सूचना देने के बाद पुलिस ने राजगीर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
यह हादसा शनिवार की शाम सतरिख थाना क्षेत्र में बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर जरमापुर गांव के पास हुआ। असंद्रा थाना क्षेत्र के हकामी निवासी सुंदरलाल राजगीर का काम करता है। शनिवार को लखनऊ में अपने काम से छुट्टी लेकर बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान हैदरगढ़ मार्ग पर सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा होते देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीन किलोमीटर दूर जाकर ट्रक को चालक समेत पकड़ लिया। जिसके बाद उसे पुलिस को सौंपा। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवारीजनों को सूचना दी। इस पर पहुंचे परिवारीजन रो-रोकर बेहाल थे।
प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि हादसे में बाइक सवार राजगीर की मौत हो गई है। परिवारीजनों को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं ट्रक चालक दरियाबाद थाना क्षेत्र के अहिरनपुरवा निवासी रक्षाराम को ट्रक समेत पकड़कर थाने लाया गया है। केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।