नियमों के उल्लंघन पर सपा-भाजपा प्रत्याशी पर हुआ केस दर्ज
बाराबंकी।
विधानसभा सीट बाराबंकी में घोषित सपा व भाजपा प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन का केस मंगलवार को देवा कोतवाली में दर्ज किया गया। सपा प्रत्याशी द्वारा कार्यालय के उद्घाटन व भाजपा प्रत्याशी द्वारा रैली निकालने में भीड़ जुटाई गई। इसका वीडियो वायरल होने व मिली शिकायत के बाद जांच कराई गई। मामला सही पाए जाने पर उड़नदस्ते के प्रभारी की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की।
बाराबंकी सीट से सपा प्रत्याशी धर्मराज उर्फ सुरेश यादव ने बिना अनुमति के रविवार को देवा पुल के पास कुर्सी रोड पर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान भारी भीड़ जुटाई गई। जिसका वायरल वीडियो व शिकायत में मामला सही पाया गया। इसके बाद कार्यालय बंद कराने के साथ उड़न दस्ते ने देवा कोतवाली में केस दर्ज कराया।
वहीं भाजपा प्रत्याशी अरविंद मौर्य ने टिकट मिलने के बाद सोमवार को देवा से कुर्सी रोड पर बिना अनुमति रैली निकाली। इसमें दर्जनों वाहन शामिल होने के साथ ही काफी भीड़ थी। इसका भी वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर सुमित यादव ने मामले की जांच उड़नदस्ते के प्रभारी से कराई तो दोनों मामले सहीं पाए गए। जिस पर देवा कोतवाली में आचार संहिता व कोविड नियमों के उल्लंघन का केस दर्ज कराया गया।